Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को झांसे में लेकर पीटा

छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को झांसे में लेकर पीटा

2017.07.25. 2 ssp marrpeet barraकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में एक युवती को एक शोहदा कई दिनों से परेशान कर रहा था और कोचिंग जाते समय रास्ते में उससे मोबाइल नम्बर मांगता था। परेशान होकर युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने योजना बनाकर शोहदे को युवती से फोनकर बुलवा लिया। युवक के आने पर युवती के परिजनों ने उनकी मजनूगीरी उतार दी।जानकारी के मुताबिक बर्रा थाना क्षेत्र के टिकरा गांव की एक युवती बर्रा 6 कोचिंग पढ़ने जाती है और वह एसएससी की तैयारी कर रही है। आते जाते रास्ते में रौनक नाम का युवक उसे परेशान करता था और मोबाइल नम्बर मांगता था।
परेशान होकर युवती ने अपने परिजनों को सारा मामला बता दिया। इसके बाद योजना के मुताबिक युवती द्वारा युवक को राम गोपाल चैराहे के पास जरौली रोड पर बुला लिया। युवक के आते ही युवती के परिजनों व आसपास के लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की। युवक के माफी मांगने के बाद युवक को छोड़ा गया।